
Waqf Amendment Bill in Rajya Sabha Live: वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 लोकसभा से पारित होकर अब राज्यसभा में पेश होगा.
1995 में वक्फ बिल का समर्थन बीजेपी कर रही थी बीजेपी- कांग्रेस सांसद सैयद नासीर हुसैन
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद सैयद नासीर हुसैन ने कहा कि 1995 में तब के वक्फ बिल का समर्थन भारतीय जनता पार्टी ने भी किया था. अगर ये किसी एक कम्यूनिटी के तुष्टिकरण के लिए था तो आपने तब क्यों सपोर्ट किया था? उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि साल 2014 से 2024 तक भी इनको समझ में नहीं आया कि ये ड्रेकोनियन लॉ है?
2024 में इसलिए याद आया क्योंकि 400 का नारा देकर 240 में निपट गए थे. इनको समझ में नहीं आ रहा कि वोट बैंक कैसे बढ़ाएं. आप अपने शासित राज्यों में वक्फ बोर्ड संचालित नहीं करते हैं. आपने हमेशा गुमराह करने का काम किया है.